फीस बढ़ोतरी को लेकर JNU छात्रों का संसद तक मार्च, पुलिस ने बीच में रोका, धारा 144 लागू
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। सोमवार छात्रों ने मार्च के रूप में प्रदर्शन करते हुए संसद की तरफ कूच किया।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने संसद के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू करने के साथ ही बैरिकैटिंग कर दी गई है। खबरों के अनुसार पुलिस ने फिलहाल छात्रों को रोक दिया है। सरकार ने जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी बना दी है।
जेएनयू छात्रों के संसद मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को संसद तक नहीं जाने दिया जाएगा। संसद के आसपास धारा 144 लागू है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जेएनयू के छात्रों को विवि परिसर के एक किलोमीटर के दायरे में ही रोकने की योजना है।
छात्रों के प्रदर्शन मार्च से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस दौरान ऑफिस जा रहे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस बैरिकेडिंग के चलते कई लोग जाम में फंस गए।
(Photo courtesy : ANI Twitter)