• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IPS Amitabh Thakur
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 25 जुलाई 2015 (17:35 IST)

IPS अमिताभ ठाकुर को जान का खतरा

IPS Amitabh Thakur
लखनऊ। अभिसूचना ब्यूरो (आईबी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाने वाले निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी नूतन ठाकुर पर जान के कथित खतरे के बारे में अपनी जांच शुरू कर दी है।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आईबी के अधिकारियों ने ठाकुर और उनकी पत्नी से शुक्रवार को उनके घर पर मुलाकात करके मामले की जानकारी ली। नूतन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईबी के अफसरों ने उनसे तथा उनके पति से मुलाकात करके उनकी सुरक्षा तथा उनसे संबंधित सभी प्रकार के खतरों के बारे में जानकारी ली।
 
सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार से बार-बार मांगे जाने के बाद भी सुरक्षा न दिए जाने और मुलायम सिंह यादव धमकी प्रकरण के बाद खतरा बढ़ जाने के बाद उनके आईपीएस अफसर पति अमिताभ ठाकुर ने गत 12 जुलाई को गृह मंत्रालय से केंद्रीय सुरक्षा दिए जाने की गुजारिश की थी।
 
नूतन ने आरोप लगाया कि खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने और फिर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी दिए जाने के बाद उन पर तथा उनके पति पर जान का खतरा मंडरा रहा है और राज्य सरकार जान-बूझकर विद्वेषपूर्ण भावना से ग्रस्त होकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा रही है।
 
गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक (नागर सुरक्षा) के पद पर तैनात रहे अमिताभ ठाकुर ने सपा मुखिया पर टेलीफोन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए 11 जुलाई को उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमे की तहरीर दी थी, जो शुक्रवार को खारिज हो गई।
 
ठाकुर को गत 13 जुलाई को अनुशासनहीनता समेत विभिन्न आरोपों में निलंबित कर दिया गया था। उन पर बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। (भाषा)