• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India Will Stand Like A Rock With Afghanistan : Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जून 2016 (07:44 IST)

अफगानिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा भारत

अफगानिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा भारत - India Will Stand Like A Rock With Afghanistan : Sushma Swaraj
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान के मंत्री उस्मानी साहब के जरिए अफगानिस्तान के लोगों को बताना चाहेंगे कि भारत उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। हम आपकी आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
स्वराज, जल संसाधन मंत्रालय द्वारा अपने कर्मचारियों और कामगारों का सम्मान करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं, जिन्होंने हेरात प्रांत में भारत-अफगान मैत्री बांध का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया।
 
कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और अफगानिस्तान के उर्जा एवं जल मंत्री इंजीनियर अली अहमद उस्मानी भी मौजूद थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेल टिकट पर लिखा लागत-किराए का अंतर, फिर महंगा होगा सफर...