• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India, next year, 2018 year, increment
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (23:15 IST)

खुशखबर, अगले साल भारत में होगी 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि

India
मुंबई। एक रिपोर्ट के अगले साल वेतन में वृद्धि 10 प्रतिशत रहना अनुमानित है जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि होगी। परामर्श व ब्रोकिंग फर्म विलिस टावर्स वाटसन ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है और कहा है कि सबसे अधिक वेतन वृद्धि ऊर्जा, एफएमसीजी व खुदरा क्षेत्रों में अनुमानित है।
 
इसके अनुसार, ‘भारत में 2018 में वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। 2017 में भी वेतन में वास्तविक वृद्धि इतनी ही रही थी।’ इस रिपोर्ट में बीपीओ, रसायन, निर्माण व अभियांत्रिकी, कंज्यूमर प्रोडक्ट व खुदरा, वित्तीय सेवा, उच्च प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, मीडिया, फार्मास्युटिकल, स्वास्थ्य विज्ञान व कारोबार जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
 
इसके अनुसार, यह रिपोर्ट एशिया प्रशांत क्षेत्र में जुलाई महीने में 4000 भागीदारों की राय पर आधारित है। इसमें भारतीय बाजार में लगभग 300 कंपनियों ने भाग लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेयान हत्याकांड : पिता के सामने आरोपी छात्र ने कबूला अपराध