मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India gave this answer on the situation in Afghanistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (00:24 IST)

अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत ने दिया यह जवाब...

अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत ने दिया यह जवाब... - India gave this answer on the situation in Afghanistan
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर सोमवार को कहा कि भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है।

यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में शिरकत करने के बाद वह मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं। अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नई दिल्ली से सांसद लेखी ने कहा, भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है।

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से चले जाने के बाद रविवार को राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया और इसी के साथ दो दशक के उस अभियान का आश्चर्यजनक अंत हो गया जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगियों ने देश को बदलने की कोशिश की थी।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा, जनता-जनार्दनसर्वोच्च है और मैंने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनका आशीर्वाद मांगा। ईमानदारी एवं समर्पण से उनके लिए काम करना ही बतौर मंत्री हमारा लक्ष्य है।

लेखी ने यह भी कहा कि यह पहली बार है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई हैं, जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हैं।

उन्होंने दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के टीके विकसित होने के महीनेभर के अंदर देश में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इस महामारी के दौरान मुफ्त खाद्यान्न वितरण के जरिए गरीबों की मदद करने में प्रधानमंत्री के ‘दृरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व’ को लेकर उनकी प्रशंसा की।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
महिला रिपोर्टर की इस एक 'तस्‍वीर' से साफ हो गए ‘तालिबान के इरादे’