सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyd case: Over 15L people sigh petition seeking justice
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (16:07 IST)

Hyderabad case : इंसाफ के लिए 15 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर

Hyderabad case : इंसाफ के लिए 15 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर - Hyd case: Over 15L people sigh petition seeking justice
नई दिल्ली। हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में इंसाफ के लिए बीते चार दिनों के अंदर चेंज डॉट ओआरजी पर देश भर से करीब 15 लाख से ज्यादा लोगों ने याचिका पर दस्तखत किए।
 
चेंज.ओआरजी के बयान के मुताबिक 29 नवंबर को शुरू की गई इस याचिका के समर्थन में 24 घंटे के अंदर ही तीन लाख लोगों ने दस्तखत किए और इसे लगातार समर्थन मिल रहा है।
 
बयान में कहा गया कि चार दिनों के अंदर विरोध और गुस्सा दर्ज कराने के लिए नागरिकों द्वारा 500 याचिकाएं शुरू की गईं और उस पर 8 लाख से ज्यादा लोगों ने दस्तखत किए। मुंबई के पशु चिकित्सक डॉ. शांतनु कोडापे ने इसे शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
डरावना सच : पोर्नोग्राफी की लत के चलते पॉर्न साइटों पर ट्रेंड कर रहा है हैदराबाद की पीड़िता का नाम