• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How much your money in safe in Banks, RBI answer to RTI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (19:34 IST)

बैंक दिवालिया हुआ तो कितना सेफ रहेगा खाते में जमा आपका पैसा... RBI ने दिया जवाब

बैंक दिवालिया हुआ तो कितना सेफ रहेगा खाते में जमा आपका पैसा... RBI ने दिया जवाब - How much your money in safe in Banks, RBI answer to RTI
नई दिल्ली। अकसर यह सवाल उठता है कि बैंक दिवालिया हुआ तो कितना सेफ रहेगा खाते में जमा आपका पैसा। इस सवाल का जवाब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सब्सिडियरी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) ने दिया है।
 
DICGC के मुताबिक, बीमा का मतलब यह भी है कि जमा राशि कितनी भी हो ग्राहकों को 1 लाख रुपये ही मिलेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दायर RTI के जवाब में DICGC ने कहा कि यह बीमा बचत, फिक्स्ड डिपॉजिट, करंट और रेकरिंग डिपॉजिट खातों को कवर करता है।
 
DICGC एक्ट, 1961 की धारा 16 (1) के प्रावधानों के तहत, अगर कोई बैंक डूब जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो DICGC प्रत्येक जमाकर्ता को भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होता है। उसकी जमा राशि पर 1 लाख रुपये तक का बीमा होता है।
 
अगर आपका एक ही बैंक की कई ब्रांच में खाता है तो सभी खातों में जमा अमाउंट और उसके ब्‍याज को जोड़ा जाएगा और केवल 1 लाख तक जमा को ही सुरक्षित माना जाएगा। इतना ही नहीं, अगर आपके किसी एक बैंक में एक से अधिक अकाउंट और FD हैं तो भी बैंक के डिफॉल्ट होने या डूब जाने के बाद आपको एक लाख रुपए ही मिलने की गारंटी है। यह रकम किस तरह मिलेगी इसका फैसला DICGC की गाइडलाइंस के आधार पर होगा।
 
ये भी पढ़ें
पाक सेना की गोलाबारी में दो नागरिक मरे, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने तबाह की कई चौकियां