• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Holly, Lathmar Holly, Barsana
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2017 (23:34 IST)

बरसाना में नन्दगांव के हुरियारों पर खूब पड़े हुरियारिनों के लठ

बरसाना में नन्दगांव के हुरियारों पर खूब पड़े हुरियारिनों के लठ - Holly, Lathmar Holly, Barsana
मथुरा। राधारानी के न्यौते पर होली खेलने बरसाना पहुंचे नन्दगांव के हुरियारों पर एक बार फिर ऐसी लाठियां बरसीं कि बस, उन्हें कान पकड़कर हुरियारिनों से माफी मांगनी पड़ी और वे उन्हें अपने यहां (नन्दगांव में) आने का न्योता देकर ही पिंड छुड़ा पाए। मौका था बरसाना में फाल्गुन शुक्ल नवमी के दिन सदियों से चली आ रही पारंपरिक लठमार होली खेलने का।
पांच हजार से भी अधिक वर्षों से चली आ रही कृष्ण और राधारानी की इस अनूठी होली को देखने के लिए आज बरसाना में देश-विदेश से हजारों की संख्या श्रद्घालु यहां आए हुए हैं। निश्चित ही उन्होंने ऐसी होली की कल्पना भी नहीं की होगी।
 
बीती शाम बरसाना में लट्ठमार होली के बाद आज नन्दगांव के हुरियार जब दोपहर बाद बरसाना के प्रिया कुण्ड पहुंचे तो बरसाना के हुरियारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नंदगांव के हुरियारों की यह टोली 600 फुट की ऊंचाई पर स्थित लाड़ली जी के मंदिर पहुंची और राधारानी से होली खेलने के अनुमति लेकर गाते-बजाते हुए रंगीली गली की ओर बढ़ चली। इससे पूर्व सभी ने मंदिर में समाज गायन में भाग लिया।
 
दूसरी ओर, बरसाना की हुरियारिनें भी टोलियां बनाकर अपने-अपने घर से निकल रंगीली गली, फूल गली, सुदामा चौक, कटारा हवेली, भूमिया गली आदि की ओर बढ़ चलीं। जहां नन्दगांव के हुरियारों से पहले ही आसपास के गांवों के सभी समाजों के लोग बम्ब (बड़े आकार के नगाड़े) व ढोल आदि लेकर जमे हुए थे और विभिन्न प्रकार होली के रसिया गा रहे थे।
 
पांच बजे से पहले दोनों पक्षों में गीतों के सहारे चुहलबाजी होती रही और जब बात ज्यादा आगे बढ़ी तो हुरियारिनें पहले से की गई अपनी तैयारी के अनुसार उन पर लट्ठ बरसाने लगीं, जिनकी मार से बचने के लिए हुरियारों ने भी साथ लाई हुई ढालों का सहारा लिया।
 
हरियारे नंदगांव की ओर चल दिए तो खुशी से फूली न समा रहीं बरसाने की हुरियारिनें अपनी जीत की सूचना देने लाड़ली मंदिर की सीढ़ियों की ओर दौड़ चली। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा नन्दगांव में देखने को मिलेगा। लेकिन वहां हुरियारे बरसाना के और हुरियारिनें नन्दगांव की होंगी।
 
बरसाना में होली का पर्व शांति व सुगमता से संपन्न कराने के लिए पूरे मेला परिसर को विभिन्न जोन एवं सैक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी नितिन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता बरसाना में ही डटे रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनरल मोटर्स की एमपीवी एन्जॉय टक्कर परीक्षण में फेल