रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. High security number plates on new vehicles
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (08:09 IST)

खुशखबर, अप्रैल से सभी नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, होगा यह बड़ा फायदा

High security number plates
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल, 2019 से सभी नए वाहन उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट के साथ आएंगे।
 
मंत्रालय ने कहा कि अगले साल एक अप्रैल से सभी नए वाहन पहले से लगी उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के साथ बेचे जाएंगे।
 
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने इस बाबत केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1989 में संशोधन को अधिसूचित कर दिया है। वाहन डीलर पुराने वाहनों के लिए भी उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट उपलब्ध करा सकते हैं। 
 
बयान में कहा गया है कि उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट से वाहन की स्थिति का पता लगाने और वाहनों के गुम या चोरी होने पर उनका पता लगाने में मदद मिलेगी। 
ये भी पढ़ें
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, एनपीएस में मिलेगा यह बड़ा फायदा