• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Harish Rawat
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2016 (13:26 IST)

हरीश रावत ने कहा- मुझे न्याय मिला है, जांच के लिए तैयार

हरीश रावत ने कहा- मुझे न्याय मिला है, जांच के लिए तैयार - Harish Rawat
देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से सोमवार को कांग्रेस के 9 विधायकों की उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ दर्ज की गई याचिका खारिज किए जाने के बाद उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि मुझे न्याय मिला है और आगे भी मिलेगा। हम न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत करते हैं। मैं सभी तरह के आरोपों की जांच के लिए तैयार हूं।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद रावत हरीश रावत ने कहा कि मुझे न्‍याय मिला है और आगे भी मिलेगा। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे बुधवार को भी न्‍याय मिलने का पूरा भरोसा है।
 
उत्तराखंड संकट को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज होने के बीच रावत ने राजग सरकार और भाजपा पर ‘ब्लैकमेल की राजनीति’ करने और इस पर्वतीय राज्य में ‘अशांति’ फैलाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने आज कहा कि मैं सभी आरोपों पर जांच के लिए तैयार हूं। जितने भी आरोप लगाए गए हैं, मैं हर आरोपों की जांच के लिए तैयार हूं।
 
गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस के नौ विधायकों की उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ दर्ज की गई याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। इस निर्णय के बाद वे कल विधानसभा में विश्वास मत की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे। कांग्रेस के इन 9 विधायकों ने 18 मार्च को विनियोग विधेयक पर कार्यवाही के दौरान भाजपा के साथ हाथ मिलाया था जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने उन्हें अयोग्य ठहराने का निर्णय सुनाया था।
 
न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने अध्यक्ष कुंजवाल के इस निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए याचिका को खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय के आज के आदेश से यह सुनिश्चित हो गया कि ये विधायक अयोग्य बने रहेंगे और ये बागी विधायक उच्चतम न्यायालय के पिछले सप्ताह के आदेशानुसार कल विधानसभा में हरीश रावत के लिए होने वाले विश्वास मत के दौरान कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें
भाजपा ने जारी की मोदी की असली डिग्री, कहा- माफी मांगें केजरीवाल