• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. hafiz saeed brother in law Dua for Kashmir Terrorist
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2017 (13:24 IST)

कश्मीरी आतंकियों के लिए कौन मांग रहा है दुआ...

Kashmir
नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकवाद प्रेम को पूरी दुनिया जानती है। बात जब भारत विरोधी आतंकवादियों की आती है तो पाकिस्तान का यह प्रेम कई गुना बढ़ जाता है। ताजा खबर है कि पाकिस्तान में कश्मीरी आतंकवादियों की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई। 
 
दुआएं मांगने वाला हाफिज मोहम्मद सईद का साला मक्की है। सईद भी पाकिस्तान में रहकर आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। जमात उद दावा के कार्यालय में कई आतंकवादियों की मौजूदगी में मक्की ने कहा कि कश्मीरी आतंकवादियों के लिए यदि हम कुछ मदद नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उनके लिए दुआएं तो कर ही सकते हैं। 

अब पाकिस्तान के दोमुंहेपन का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को समर्थन देने के मामले में आमतौर पर खंडन ही करता है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में भारतीय सेना ने बुरहानी वानी समेत कई कुख्यात आतंकवादियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगा दिया है। ये दुआएं भी आतंकवादियों की लगातार होती मौतों पर पाकिस्तान की बौखलाहट ही है।