सोमवार, 1 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीरी विस्थापितों के लिए मोदी सरकार की बड़ी घोषणा
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (16:35 IST)

कश्मीरी विस्थापितों के लिए मोदी सरकार की बड़ी घोषणा

Prakash Javadekar
नई दिल्ली। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कश्मीरी विस्थापितों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से विस्थापित होकर भारत के अन्य राज्यों में आ बसे 5,300 कश्मीरी परिवारों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 5,300 परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा 2016 में घोषित पैकेज का लाभ प्रदान करने के लिए बुधवार को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। इन परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से साढ़े 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जावडेकर ने कहा कि इस फैसले से इन परिवारों के साथ न्याय हुआ है। इस फैसले का पूरे कश्मीर घाटी में स्वागत होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। जावड़ेकर ने कहा कि साल 2016 में प्रधानमंत्री ने पीओके के इन विस्थापितों के लिए 5.5 लाख रुपए प्रति परिवार के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन उस समय इसमें 5,300 परिवार शामिल नहीं हो सके थे। दरअसल, उस समय ये सभी परिवार जम्मू-कश्मीर से बाहर थे और उनका नाम नहीं आया था।
ये भी पढ़ें
यूपी पुलिस के कोतवाल के कंधे पर बैठकर जुएं बीनने लगा बंदर...VIDEO वायरल