शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gopal sharma, CAA, delhi riots, hate speech
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (01:36 IST)

'हेट स्पीच' का आरोपी गोपाल शर्मा गिरफ्तार, गुरुग्राम में दिया था ये भाषण

'हेट स्पीच' का आरोपी गोपाल शर्मा गिरफ्तार, गुरुग्राम में दिया था ये भाषण - Gopal sharma, CAA, delhi riots, hate speech
दिल्ली में जामिया के बाहर फायरिंग के बाद खबरों में आए गोपाल शर्मा को हरियाणा पुलिस ने हेट स्पीच के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है।

गोपाल पर आरोप है कि 4 जुलाई को गुरुग्राम में पटौदी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित एक महापंचायत में उसने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण दिया था।

गोपाल पर जनवरी 2020 में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर गोली चलाने का आरोप है। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने इसे पकड़ा था। तब गोपाल की फायरिंग करती तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

कहा जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ शहरों में मूक-बधिर छात्रों के धर्म परिवर्तन, लव जिहाद को लेकर 4 जुलाई को एक महापंचायत बुलाई गई थी। हिंदू संगठनों की ओर से इस महापंचायत को बुलाकर धर्म परिवर्तन का विरोध जताया गया था। इस दौरान गोपाल शर्मा ने महापंचायत में विवादित बयान दिया था।

गोपाल ने महापंचायत में कहा था कि किसी समुदाय के लोग अगर तुम्हारी बेटियों को परेशान करते हैं तो उनकी बेटी-बहनों के साथ भी उसी तरह का व्यवहार करो। गोपाल के भाषण का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की वकालत करता हुआ दिखाई दे रहा था।-
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : 24 घंटों में 2000 से ज्यादा की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 4.25 लाख के करीब