• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. more than 2000 dies due to coronavirus in 24 hrs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (09:09 IST)

CoronaVirus India Update : 24 घंटों में 2000 से ज्यादा की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 4.25 लाख के करीब

CoronaVirus India Update : 24 घंटों में 2000 से ज्यादा की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 4.25 लाख के करीब - more than 2000 dies due to coronavirus in 24 hrs
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की वजह से 24 घंटों में 2000 से ज्यादा की मौत हो गई। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों घटकर 4.25 लाख के करीब पहुंच गई।
 
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,554 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 3 करोड़ 9 लाख 4 हजार 470 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 48 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 55 हजार 741 हो गई है।
 
सक्रिय मामले 25,226 घटकर अब 4 लाख 25 हजार 673 हो गए हैं। इसी अवधि में 2,015 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 10 हजार 807 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 7,822 और घटकर 1,08,343 रह गई है। इसी दौरान 15,277 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 59,27,756 हो गयी है जबकि 146 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,024 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,227 की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद ऐसे मामलों की संख्या घट कर अब 1,11,100 पहुंच गई है। हालांकि फिर भी यह पूरे देश में सर्वाधिक है। इसी अवधि में 11,447 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,46,870 हो गई जबकि 100 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,686 पहुंच गया।
 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,902 कम होकर 34,858 रह गए हैं। वहीं 61 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35,896 हो गया है। राज्य में इसी अवधि में 3,204 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,01,907 हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लखनऊ दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों का क्या है कानपुर कनेक्शन...