• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (11:48 IST)

गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

Go Air Aircraft | गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा
नई दिल्ली। रियाद से दिल्ली आ रहे गो एयर के एक विमान को आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतारना पड़ा, क्योंकि विमान सवार एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि बाद में व्यक्ति की मौत हो गई। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विमान संख्या जी 8-6658 बाद में बुधवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को विमान में हरसंभव चिकित्सीय मदद दी गई लेकिन कराची में उतरने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)