मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1 lakh new cases of coronavirus in Delhi in 16 days, 1200 dead
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (01:13 IST)

दिल्ली में 16 दिन में Coronavirus के 1 लाख नए मामले, 1200 की मौत

दिल्ली में 16 दिन में Coronavirus के 1 लाख नए मामले, 1200 की मौत - 1 lakh new cases of coronavirus in Delhi in 16 days, 1200 dead
नई दिल्ली। दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए और करीब 1200 संक्रमितों की मृत्यु हो गई, वहीं करीब 94 हजार रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा देखा गया है। उस दिन पहली बार संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 5000 से अधिक हो गई और 11 नवंबर को रोजाना के मामलों की संख्या 8000 के पार चली गई।
 
दिल्ली में 12 नवंबर को संक्रमण से 104 लोगों की मृत्यु हो गई जो 5 महीने से अधिक समय में संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख 1 हजार 70 मामले सामने आए हैं।
 
एक से 16 नवंबर के बीच दिल्ली में 1202 संक्रमितों की मौत हुई, वहीं 93,885 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में एक नवंबर को संक्रमण के 5,664 मामले सामने आए थे, जो 11 नवंबर को बढ़कर 8,593 हो गए। यह एक दिन में संक्रमण के मामलों का आज तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 12 नवंबर को 7053 मामले, 13 नवंबर को 7802, 14 नवंबर को 7340, 15 नवंबर को 3,235 और 16 नवंबर को 3,797 मामले सामने आए। दिल्ली में 11 से 16 नवंबर के बीच रोजाना संक्रमण से मौत के 85, 104, 91, 96, 95 और 99 मामले सामने आए।