• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ghulam Nabi Azad Shiv Sena, BJP, Currency ban
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2016 (15:40 IST)

नोटबंदी : आजाद के समर्थन में उतरी शिवसेना

नोटबंदी : आजाद के समर्थन में उतरी शिवसेना - Ghulam Nabi Azad Shiv Sena, BJP, Currency ban
मुंबई। मोदी सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना शनिवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान की हिमायत में उतरी जिसमें आजाद ने नोटबंदी पर भाजपा पर हमला करते हुए विमुद्रीकरण से होने वाली मौतों की तुलना उड़ी आतंकवादी हमले में मरने वालों से की थी।

भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने कहा कि टिप्पणियों के लिए आजाद से माफी मंगवाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपनी टिप्पणियों के लिए आजाद से माफी की मांग की थी लेकिन कांग्रेस नेता ने उसकी मांग
 ठुकरा दी। 
 
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में सवाल किया गया कि अगर आजाद ने माफी मांग ली तो क्या सच्चाई बदल जाएगी? संपादकीय में कहा गया कि उड़ी हमले में 20 जवान शहीद हुए थे। नोटबंदी के चलते (चलन से हटाए गए नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतारों में लगे) 40 शूरवीर देशभक्तों ने बलिदान दिया।
 
शिवसेना मुखपत्र ने कहा कि हमलावरों में फर्क है। उड़ी में पाकिस्तानियों का हमला हुआ और नोटबंदी का हमला हमारे शासनकर्ताओं ने किया। भाजपा सहयोगी ने कहा कि महंगाई, मंदी, बेरोजगारी के चलते (मरने वालों की तादाद) 40 से 40 लाख हो जाएगी तो सरकार कहेगी यह देशभक्ति का बलिदान है। 
 
शिवसेना ने कहा कि ऐसे में एक दिन कहीं पूरे देश को ही 'शहीद' कहने की नौबत न आए। शिवसेना नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है और सत्तापक्ष में होने के बावजूद उसने इस मुद्दे पर प्रदर्शन में विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलाया।
 
2 दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की थी और नोटबंदी विरोधी प्रदर्शन में शिवसेना की भागीदारी पर भाजपा की नाराजगी जताई थी। बहरहाल, सेना अपनी आलोचना में यह कहते हुए डटी रही कि इसको बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ये और बड़ी मुसीबत, बैंक ने थमाए 20000 के सिक्के...