सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GDP, Fitch, GDP growth rate
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (00:27 IST)

फिच ने भारत का विकास अनुमान घटाया

फिच ने भारत का विकास अनुमान घटाया - GDP, Fitch, GDP growth rate
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। 
 
सरकार द्वारा पिछले सप्ताह जारी दूसरी तिमाही के आर्थिक विकास के आरंभिक आंकड़े फिच की उम्मीद से कमजोर रहने के बाद एजेंसी ने अपना संशोधित अनुमान जारी किया है। पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही थी। फिच ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भी विकास अनुमान 7.4 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है।
 
उसकी रिपोर्ट में कहा गया है अर्थव्यवस्था में सुधार हमारी उम्मीद से कम रहा और इसलिए हमने मार्च 2018 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी विकास अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। हालिया तिमाहियों में वृद्धि दर ने लगातार निराश किया है, जिसका कारण विशेष रूप से पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी और इस साल जुलाई में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर के कारण उत्पन्न उथल-पुथल हैं।
 
फिच ने यह भी कहा है कि सरकार के हालिया कदमों से विकास परिदृश्य को समर्थन मिलने और कारोबारी विश्वास बढ़ने की उम्मीद है। उसने कहा है कि मुद्रास्फीति फिलहाल कम बनी हुई है और डॉलर के मुकाबले रुपए का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शरद यादव, अली अनवर राज्यसभा के लिए अयोग्य करार