गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. फेसबुक का बड़ा कदम, 8 राज्यों की एक लाख महिलाओं को बनाएगी डिजिटल साक्षर
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (09:25 IST)

फेसबुक का बड़ा कदम, 8 राज्यों की एक लाख महिलाओं को बनाएगी डिजिटल साक्षर

Facebook
नई दिल्ली। फेसबुक ने मंगलवार को 'वी थिंक डिजिटल' कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत, सोशल मीडिया कंपनी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 7 राज्यों में 1 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी।
 
एक बयान में कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और साइबर पीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके सालभर में 7 राज्यों की 1 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है।
 
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तरप्रदेश से होगी और फिर इसका विस्तार अन्य राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड और बिहार में किया जाएगा।
 
वी थिंक डिजिटल, फेसबुक का वैश्विक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम है। इसकी घोषणा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण के दौरान 2019 में की गई थी। इस प्रशिक्षिण कार्यक्रम को निजता, सुरक्षा और गलत सूचना जैसी मुद्दों के समाधान में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस का खुलासा, आप विधायक नहीं, अशोक मान को ही मारने आए थे हमलावर