पंजाब में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता
पंजाब के अमृतसर समेत कुछ दूसरे क्षेत्रों में सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.1 रिक्टर स्केल की मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पंजाब में था। जबकि भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर बताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले, नेपाल में शनिवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के कारण इसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किए गए थे। यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 101 किलोमीटर पूर्व -दक्षिण-पूर्व में में आया।
भूकंप के झटकों के बाद रहवासी अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले मैदानों में जमा हो गए। वहीं प्रशासन भी तुरंत अलर्ट हो गया। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही।
Edited By Navin Rangiyal