मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (01:08 IST)

भूकंप प्रभावित नेपाल में भारी बारिश की चेतावनी

भूकंप प्रभावित नेपाल में भारी बारिश की चेतावनी - earthquake
नई दिल्ली। नेपाल एक तरफ जहां शनिवार को आए भूकंप से जूझ रहा है वहीं वहां भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के अनुमान व्यक्त किए गए हैं जिससे भूस्खलन भी हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, भारतीय मौसम विभाग के मौसम भविष्यवाणी केंद्र ने अनुमान जताया है कि नेपाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 
 
इसने कहा, 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को मौसम खराब रहने की ज्यादा संभावना है और खासकर नेपाल के पूर्वी हिस्से में यह ज्यादा खराब रह सकता है। बयान में काठमांडू के लिए भी ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया गया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे मौसम के लिए एहतियात के कदम उठाए जाएं और कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी आशंका है।
 
बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन दिनों में भारी बारिश से लेकर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। इसने कहा कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी अगले दो-तीन दिनों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है ।
 
मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आज दिन में 12 बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
 
बयान में कहा गया है कि भूकंप को उत्तरी और मध्य भारत में भी महसूस किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके झटके को महसूस किया गया। (भाषा)