गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi sealing
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 मार्च 2018 (14:23 IST)

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों की हड़ताल, दिल्ली फिर बंद

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों की हड़ताल, दिल्ली फिर बंद - Delhi sealing
नई दिल्ली। सीलिंग अभियान को लेकर अपना विरोध जताने के लिए व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखीं जिससे शहर के अधिकतर प्रमुख बाजार बंद रहे।
 
व्यापारिक संगठन के नेताओं ने बताया कि बहुत सारे व्यापारी, उनके परिवार के लोग और कर्मचारी अपनी आजीविका पर हमले को लेकर अपना विरोध जताने के लिए एक बड़ी रैली में हिस्सा लेने की खातिर यहां के रामलीला मैदान में जमा हुए।
 
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हजारों व्यापारी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं और शहर के सभी बाजारों में दुकानें बंद हैं। बुधवार की हड़ताल सीएआईटी और ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने बुलाई है।
 
बंद किए गए बाजारों में सदर बाजार, लाजपत नगर, चांदनी चौक, करोलबाग और चावड़ी बाजार शामिल हैं। खंडेलवाल ने कहा कि सीलिंग अभियान से व्यापारियों, उनके कर्मचारियों और परिवार के लोगों सहित 40 लाख लोग प्रभावित हुई है। व्यापारी सीलिंग बंद करने के लिए केंद्र से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार से भी सीलिंग के खिलाफ एक विधेयक पारित करने की मांग की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केरल में अर्द्धनग्न ट्रांसजेंडर का वीडियो वायरल, महिला पुलिसकर्मी निलंबित