• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi NCR, JBM, Income Tax Department Raid
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (16:43 IST)

दिल्ली एनसीआर में 50 जगह आयकर छापे, करोड़ों बरामद

Delhi NCR
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी जय भारत मारुति ग्रुप (जेबीएम) के दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। गुरुवार से जारी इस कार्रवाई में अब तक विभिन्न स्थानों पर छुपाकर रखे गए सात करोड़ रुपए नकद और एक शौचालय में छुपाकर रखे गए सोने-चांदी के तीन किलोग्राम से अधिक आभूषण बरामद किए जा चुके हैं। 
 
विभाग के सूत्रों के अनुसार, कंपनी के राजधानी दिल्ली-एनसीआर में 50 ठिकानों पर अब तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को यह कार्रवाई शुरू की गई थी। दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कार्रवाई की गई है। 
 
सूत्रों ने कहा कि इस दौरान कई स्थानों पर छुपाकर रखे गए सात करोड़ रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है। इसी तरह से एक शौचालय से सोने और चांदी के तीन किलोग्राम से अधिक आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
 
जय भारत मारुति ग्रुप वाहनों के कलपुर्जे बनाती है और कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा भारी व्यावसायिक वाहन बनाने वाली अशोक लिलैंड जैसी कंपनियों को कलपुर्जों की आपूर्ति करती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने कहा, जल्दी आ गई दिवाली