• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Daughters Have Right to HUF Property
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (14:03 IST)

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति पर बेटी का समान हक

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति पर बेटी का समान हक - Daughters Have Right to HUF Property
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दूरगामी परिणाम वाले अपने फैसले में कहा कि हिन्दू अविभाजित परिवार की पैतृक सम्पत्ति में बेटी का भी बेटे की तरह समान अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के लागू होने के पहले ही उसके पिता की मृत्यु क्यों न हो गई हो। 
 
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हिन्दू उत्तराधिकार कानून में 2005 में किए गए संशोधन की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि कानून संशोधन से पहले भी किसी पिता की मृत्यु हो गई हो तब भी उसकी बेटियों को पिता की सम्पत्ति में बराबर हिस्सा मिलेगा।
 
न्यायमूर्ति मिश्रा ने अपने फैसले में कहा कि एक बेटी जीवन भर के लिए प्यारी बेटी होती है। इसीलिए उसे पिता की सम्पत्ति में पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि 'वन्स ए डॉटर, ऑलवेज ए डॉटर'।
 
इस कानून के मुताबिक पैतृक संपत्ति पर बेटियों का बराबर का अधिकार होगा। अत: कोई भी बेटी को उसके अधिकार से वंचित नहीं कर सकता। इसके साथ ही यदि पिता की मौत बिना वसीयत किए हुई है तो सभी उत्तराधिकारियों का प्रॉपर्टी पर बराबर अधिकार होगा। इनमें बेटियां भी शामिल हैं। 
 
गौरतलब है कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था, इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई थी। श्रेणी-एक की कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इसकी व्याख्या की मांग की गई थी कि क्या यह संशोधन पूर्वप्रभावी होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की नई संकटमोचक प्रियंका गांधी,सचिन पायलट की वापसी में रहीं मुख्य भूमिका