• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DA increase by 4 percent, good news for govenment employees
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (16:09 IST)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा - DA increase by 4 percent, good news for govenment employees
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी। इस फैसले से 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों की महंगाई राहत (DR) बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगी।
 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2023 से लागू होगा।
 
महंगाई भत्ते में यह वृद्धि उस फॉर्मूले के मुताबिक है जो सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है। (भाषा)