गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Country's biggest bomb made in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (20:29 IST)

MP में बना देश का सबसे बड़ा बम, जानिए क्‍या है खासियत...

Bomb
मध्‍य प्रदेश के जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्टरी ने देश के सबसे बड़े 500 किलो के GP बम (General Purpose Bomb) बनाए हैं। य‍ह बम 1.9 मीटर लंबा है। इसकी मारक क्षमता और ताकत देश की सुरक्षा बेड़े को और मजबूती देगी। इससे वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी।

खबरों के अनुसार, यह बम इतना विध्वंसक है कि बड़े से बड़े बंकर को तबाह कर सकता है। इस बम का पूरा डिजाइन और निर्माण फैक्टरी में ही हुआ। इसे आयुध निर्माण फैक्टरी के एफ-6 सेक्शन में बनाया गया है।

इस बम को जगुआर और सुखोई SU-30 MKI से गिराया जा सकता है। एक बम में 15 मिमी. के 10,300 गोले स्टील के रहेंगे। विस्फोट के बाद हर गोला 50 मीटर तक टारगेट करेगा।

इस GP बम के एक धमाके से पूरे एयरपोर्ट को उड़ाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से रेलवे ट्रैक और बड़े पुलों को भी तोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Weather Forecast : मार्च महीने में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, टूटा 122 साल का रिकॉर्ड