• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress, Jammu and Kashmir, Kashmir violence
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (20:01 IST)

कांग्रेस ने किया कश्मीर में स्थिति सुधारने की कोशिश का स्वागत

कांग्रेस ने किया कश्मीर में स्थिति सुधारने की कोशिश का स्वागत - Congress, Jammu and Kashmir, Kashmir violence
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के रुख का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि वहां हिंसा रोकने के लिए आम नागरिकों से तुरंत बात करने की जरूरत है।
 
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां कहा कि घाटी में पिछले 47 दिन से लगातार हिंसक वारदात हो रही है और वहां कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा है।

सुरजेवाला ने कहा कि हिंसक घटनाओं में 68 लोग मारे गए और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पैलेट गन के इस्तेमाल से सैकड़ों लोगों की आंखों में चोट आई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हिंसा रोकने के लिए सरकारी स्तर पर पहले ही स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास होने चाहिए थे लेकिन देर से ही सही, सरकार ने अच्छी पहल शुरू की है और कांग्रेस इसका स्वागत करती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए संविधान के दायरे में जो भी कदम सरकार उठाएगी, कांग्रेस उसमें सरकार के साथ खड़ी होगी। 
 
प्रवक्ता ने पैलेट गन के इस्तेमाल के विकल्प के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान तथा घाटी की मौजूदा स्थिति में सुधार लाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को वहां भेजने का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस संसद के भीतर तथा बाहर वहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात करती रही है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय को हार अथवा जीत के रूप में नहीं देखा जा सकता है बल्कि यह कश्मीर घाटी की जनता के हित में उठाया गया कदम है। (वार्ता)