मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ
Congress on Nadda letter on manipur : कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया पत्र झूठ से भरा हुआ है और यह मणिपुर के विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य का दौरा कब करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में अपनी घोर विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेंगे?
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'मणिपुर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखा। जाहिर तौर पर उस पत्र का जवाब देने के लिए अब भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है।'
उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नड्डा का पत्र झूठ से भरा है और 4डी - डिनायल (इनकार), डिस्टॉर्शन (विकृत करना), डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकाना) और डिफेमेशन(अपमान करना) की कवायद है।
रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग जल्द से जल्द राज्य में सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव बहाल होने लिए तरस रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कब करेंगे राज्य का दौरा? जब अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में नहीं हैं तो आखिर कब तक वह राज्य पर अत्याचार करते रहेंगे? राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी? केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर में अपनी घोर विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेंगे?
edited by : Nrapendra Gupta