गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. China warns India against deploying BrahMos missile
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (09:09 IST)

अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती के फैसले से डरा चीन

अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती के फैसले से डरा चीन - China warns India against deploying BrahMos missile
नई दिल्ली। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के अरुणाचल प्रदेश में तैनाती संबंधी फैसले पर चीन में घबराहट है।  चीनी समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक चीन से लगी सीमा पर इसकी तैनाती से इलाके में स्थायित्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
 
रक्षा सूत्रों का कहना है कि चीन के ऐतराज के बावजूद ब्रह्मोस की तैनाती चीन से लगी सीमा पर की जाएगी क्योंकि भारत अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए ऐसे हथियार तैनात कर रहा है।
           
हालांकि अभी अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती हुई भी नहीं है लेकिन इस तरह की खबरे सामने आने पर चीन का रुख सामने आ गया है। चीन का यह भी मानना है कि सुरक्षा का हवाला देकर भारत यहां सुखोई और एसयू-39 की तैनाती भी कर सकता है। 
ये भी पढ़ें
यूपी-बिहार में पानी ही पानी, एनडीआरएफ की 10 टीमें तैनात