• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief of defence staff
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (16:32 IST)

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी, नाम की घोषणा आज

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी, नाम की घोषणा आज - Chief of defence staff
नई दिल्ली। सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के सृजन को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक इस पद के लिए नाम की घोषणा की जा सकती है। 
 
1999 में कारगिल समीक्षा समिति ने सरकार को एकल सैन्य सलाहकार के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के सृजन का सुझाव दिया था। सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी।
 
इस समिति ने सीडीएस की जिम्मेदारियों और ढांचे को अंतिम रूप दिया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेना के प्रमुख के रूप में सीडीएस होगा।
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड