मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anti caa stir during president ramnath kovind visit pondicherry university student denied entry she rejects gold medal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (14:33 IST)

CAA का विरोध, रबीहा ने किया गोल्ड मेडल लेने से इंकार

CAA का विरोध, रबीहा ने किया गोल्ड मेडल लेने से इंकार - anti caa stir during president ramnath kovind visit pondicherry university student denied entry she rejects gold medal
नई दिल्ली। पुडुचेरी यूनिवर्सिटी की छात्रा रबीहा अब्दुर्रहमान ने नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल लेने से इंकार कर दिया।
 
रबीहा का कहना है कि मैंने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए विरोध में ऐसा किया है। रबीहा मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उन्हें यह सम्मान दीक्षांत समारोह में दिया जाना था। समारोह के मुख्‍य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। 
 
रबीहा का आरोप है कि दीक्षांत समारोह शुरू होने से पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें ऑडिटोरियम छोड़ने को कहा था और राष्ट्रपति के जाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई। 
 
रबीहा के मुताबिक उसे लगता है कि चूंकि उसने हिजाब पहना था इसलिए राष्ट्रपति के रहते उसे कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया। केरल की रहने वाली रबीहा अब्दुरहीम ने मास कम्यूनिकेशन विषय में परास्नातक की पढ़ाई की है।
 
इस बीच, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने ट्‍वीट कर इसकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह से गोल्ड मेडल विजेता रबीहा को बाहर करना उनके अधिकारों पर हमला है। हालांकि रबीहा को ट्‍विटर पर ट्रोल भी किया गया। 
ये भी पढ़ें
NPR पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर, जानिए क्या है राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर