• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chamoli badrinath dham doors closed date released it will held on 18-november know details
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (17:24 IST)

Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम के कपाट इस तारीख को 6 महीनों के लिए हो जाएंगे बंद, जानें मुहूर्त

Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम के कपाट इस तारीख को 6 महीनों के लिए हो जाएंगे बंद, जानें मुहूर्त - chamoli badrinath dham doors closed date released it will held on 18-november know details
देहरादून। Badrinath Dham : उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे और इसके साथ ही उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में होने वाली इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा।
 
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 3.33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि विजयादशमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में धर्माचार्यों तथा तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि और समय निर्धारित किया गया।
 
अजय ने बताया कि समारोह का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में उपस्थित थे।
 
कपाट बंद रहने के दौरान श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में कर सकेंगे।
 
चारों धामों में से केवल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की ही तिथि निकाली जाती है जबकि अन्य तीनों धामों की तिथि दीवाली के त्योहार से ही निर्धारित होती है।
 
गंगोत्री मंदिर के कपाट जहां दीवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व पर बंद किए जाएंगे वहीं भैयादूज के पर्व पर केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद होंगे।
 
18 नवंबर को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा।
 
इस वर्ष बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। वर्तमान यात्रा काल में अब तक रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Israel Hamas War : अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली ने इजराइल को लेकर कही बड़ी बात