• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain and snowfall increased chill in Badrinath and Kedarnath
Last Updated :श्री बद्रीनाथ/ केदारनाथ , सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (22:12 IST)

Weather Update : बद्रीनाथ-केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

Weather Update : बद्रीनाथ-केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन - Rain and snowfall increased chill in Badrinath and Kedarnath
Rain and snowfall in Badrinath-Kedarnath : श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ में रविवार से बारिश व हिमपात ने मौसम सर्द कर दिया है। बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में सोमवार को भी सुबह से बारिश व दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। बद्रीनाथ व केदारनाथ में बर्फ की हल्की चादर जम गई है‌ और सर्दी बढ़ गई है। उधर, केदारनाथ धाम में कहीं पर लगभग पांच तो कहीं दस से पंद्रह सेमी तक बर्फ जम गई है।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री लगातार बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के बावजूद रविवार को 10546 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए।

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 1697875 पहुंच गई। जो सोमवार को रिकॉर्ड 17 लाख से अधिक हो गई है। नीलकंठ पर्वत की तलहटी सहित ऊंची चोटियां बर्फ से ढंक गई हैं। बद्रीनाथ में रविवार को 5719 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए और तीर्थयात्रियों की संख्या 1585739 (पंद्रह लाख पिचासी हजार) पहुंच गई।

रविवार तक 3283614 तीर्थयात्री बद्री-केदार पहुंचे हैं। वहीं चार धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या सवा अड़तालीस लाख पहुंची है।

श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए दोनों धामों में तीर्थयात्रियों के सर्दी से बचाव हेतु अलाव, गर्म पानी, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्राथमिक उपचार/ स्वास्थ्य जांच, यात्रा मार्गदर्शन आदि की व्यवस्था की गई है। जरूरत हुई तो मंदिर समिति भंडारे का भी आयोजन करेगी।
ये भी पढ़ें
देवरिया कांड पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, बोले- BJP कर रही भेदभाव की राजनीति