मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE paper leak case, CBSE officer
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (17:28 IST)

पर्चा लीक मामले के आरोपी ने कहा, सीबीएसई अधिकारी से कोई संबंध नहीं..

पर्चा लीक मामले के आरोपी ने कहा, सीबीएसई अधिकारी से कोई संबंध नहीं.. - CBSE paper leak case, CBSE officer
नई दिल्ली। कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्र लीक में कथित भूमिका मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों ने निलंबित सीबीएसई के अधिकारी के साथ किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। सीबीएसई अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।


अधिकारी ने बताया कि बवाना में मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के गिरफ्तार किए गए शिक्षक ऋषभ (29) और रोहित (26) और निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक तौकीर (26) से सीबीएसई के निलंबित अधिकारी केएस राणा के साथ संभावित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने राणा साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार किया।

राणा को अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र निर्धारित समय से पहले पहुंचा दिए गए और ऋषभ एवं रोहित को अपने सहयोगी तौकीर के साथ प्रश्नपत्र की तस्वीर साझा करने का मौका मिल गया।

उन्होंने बताया कि हमने ऋषभ और रोहित से राणा के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्होंने मामले में उनकी संलिप्तता से इंकार किया। अगर हमें अधिकारी (राणा) के शामिल होने के बारे में तथ्य मिलते हैं तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

जांच के बारे में हम बोर्ड से ब्योरा लेंगे। दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई प्रश्नपत्रों के लीक के सिलसिले में 2 मामले दर्ज किए हैं। 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र की परीक्षा क्रमश: 28 और 26 मार्च को आयोजित की गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी की चमक बढ़ी