• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI launches dedicated email address for complaints by Sandeshkhali victims
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (23:29 IST)

संदेशखालि को लेकर CBI ने जारी किया Email, यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत

संदेशखालि को लेकर CBI ने जारी किया Email, यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत - CBI launches dedicated email address for complaints by Sandeshkhali victims
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक ई-मेल (Email) आईडी जारी की है जिस पर पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में जमीन पर कब्जा किए जाने के मामले में पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। सीबीआई ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ई-मेल आईडी जारी की है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि वे इलाके में संबंधित ई-मेल आईडी के बारे में प्रचार करें और माननीय हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार क्षेत्रों में व्यापक प्रसार वाले स्थानीय अखबारों में एक सार्वजनिक सूचना भी जारी करें।
 
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करना शुरू करेगी।
 
हाईकोर्ट ने बुधवार को संदेशखालि में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भूमि कब्जा करने के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश देते हुए कहा कि न्याय के हित में ‘निष्पक्ष जांच’ आवश्यक है।
अदालत ने सीबीआई को राजस्व रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण और कथित रूप से भू-उपयोग परिवर्तन का निरीक्षण करने के बाद एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख दो मई को सीबीआई को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।
 
राज्य सरकार को सीबीआई को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी पहले से ही संदेशखालि में ईडी के अधिकारियों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित नेता शाहजहां शेख द्वारा कथित तौर पर उकसाई गई भीड़ द्वारा किए गए हमलों से संबंधित तीन मामलों की जांच कर रही है। इनपुट भाषा