सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Canadian High Commissioner's clarification regarding Indira Gandhi's assassination tableau
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (19:39 IST)

इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त ने दी सफाई

इंदिरा गांधी की हत्या को पोस्टर व पुतलों के जरिए दर्शाया गया था

इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त ने दी सफाई - Canadian High Commissioner's clarification regarding Indira Gandhi's assassination tableau
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या को दर्शाने वाली एक झांकी ग्रेटर टोरंटो में निकाले जाने के 2 दिन बाद कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके (Cameron MacKay) ने मंगलवार को यहां कहा कि उनके देश में हिंसा को बढ़ावा कभी स्वीकार्य नहीं होगा। द्विपक्षीय संबंधों में नए तनाव आने के बीच भारत ने कनाडा के अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है।

 
इंदिरा गांधी की हत्या को पोस्टर व पुतलों के जरिए दर्शाया गया : मैके ने 'एक्स' पर कहा कि कनाडा सरकार रविवार को ब्रैम्पटन में और भी पोस्टर प्रदर्शित किए जाने से अवगत है। कनाडा का रुख स्पष्ट है कि कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी स्वीकार्य नहीं होगा। ऑपरेशन ब्लू स्टार के 40 साल पूरे होने के मौके पर ब्रैम्पटन में निकाली गई एक झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या को पोस्टर व पुतलों के जरिए दर्शाया गया था।

 
जून 1984 में हुआ था ऑपरेशन ब्लूस्टार : ऑपरेशन ब्लूस्टार जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जरनैल सिंह भिंडरावाले सहित आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाया गया एक अभियान था। भारत, कनाडा से वहां खालिस्तान समर्थक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कह रहा है।
 
पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया। हालांकि भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh: बलौदा बाजार शहर में आगजनी की घटना के बाद कई गिरफ्तार