• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Priyanka Gandhi says to PM Modi, learn 3 things from indira gandhi
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (14:21 IST)

प्रियंका की PM मोदी को सलाह, इंदिरा गांधी से सीखें 3 बातें

priyanka gandhi
Priyanka Gandhi in Nandurbar : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषणों को खोखली बातें करार दिया और आरोप लगाया कि वह राजनीति का इस्तेमाल केवल सत्ता हासिल करने के लिए कर रहे हैं, न कि लोगों की सेवा के लिए। उन्होंने पीएम मोदी को बहादुरी, साहस और दृढ़ संकल्प से सीखने की सलाह दी। ALSO READ: पाकिस्तान के एटम बम पर पीएम मोदी का पलटवार, बताया क्या है कांग्रेस की कमजोरी
 
वह नंदूरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी के समर्थन में यहां एक जनसभा को संबेधित कर रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले इस आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया था।
 
प्रियंका ने कहा कि मोदी जी जो भी बोलते हैं वे खोखली बातें हैं जिनमें कोई वजन नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुझे नरेन्द्र मोदी की किसी आदिवासी के घर जाकर उनकी समस्याएं समझने की एक तस्वीर दिखाइए।
 
उन्होंने कहा कि आपकी संस्कृति और परंपरा का सम्मान करना राजनीतिक नेताओं का कर्तव्य है। भाजपा आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा का सम्मान नहीं करती।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करने और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वास्तव में सम्मान देने की बात आती है, तो मोदी जी पीछे हट जाते हैं।
 
प्रियंका ने कहा कि मोदी जी एक बच्चे की तरह रोते हैं और कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह सार्वजनिक जीवन है। इंदिरा गांधी से सीखें। दुर्गा जैसी महिला, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उनकी बहादुरी, साहस और दृढ़ संकल्प से सीखें, लेकिन आप तो उन्हें राष्ट्रविरोधी कहते हैं, आप उनसे क्या सीख सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
CG के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले, अमेठी और रायबरेली में हम बड़े अंतर से जीतेंगे