• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSE helped the country in creating assets worth $ 3000 billion
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (19:44 IST)

BSE ने की 3000 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने में देश की मदद

BSE ने की 3000 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने में देश की मदद - BSE helped the country in creating assets worth $ 3000 billion
नई दिल्ली। बीएसई के प्रमुख आशीष कुमार चौहान ने शुक्रवार को कहा कि देश के इस शीर्ष शेयर बाजार ने निवेश के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया है और 1875 में स्थापित होने के बाद से 3000 अरब डॉलर की संपत्ति सृजित करने में देश की मदद की है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से एक्सचेंज निवेशक समुदाय के बीच भरोसा पैदा करने में सक्षम रहा है, जिससे आने वाले समय में भारत को दोहरे अंकों की वार्षिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी। बीएसई, जिसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता था, छह माइक्रोसेकंड की गति के साथ लेनदेन निपटाने वाला दुनिया का सबसे तेज शेयर बाजार है।
चौहान ने शेयर बाजार के 147वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, बीएसई ने अपनी स्थापना के 147 वर्षों में पूरे भारत में निवेश और संपत्ति सृजन के लिए उत्प्रेरक का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि बीएसई के प्रयासों की सफलता 7.2 करोड़ से अधिक निवेशक खातों, 4700 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों और 3,000 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के इक्विटी बाजार पूंजीकरण में देखी जा सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
‘होटल बुकिंग’ नहीं है तो मसूरी में नहीं मिलेगी ‘एंट्री’