• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bomb Threat on Delhi airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (11:38 IST)

दिल्ली हवाईअड्डे पर बम की अफवाह से दहशत

दिल्ली हवाईअड्डे पर बम की अफवाह से दहशत - Bomb Threat on Delhi airport
नई दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे के कार्गो टर्मिनल में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद बुधवार को बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीम यहां पहुंची। हवाईअड्डे को बाद में सुरक्षित घोषित कर दिया गया।
 
सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, 'संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।' हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों ने बताया कि कार्गो टर्मिनल में एक संदिग्ध वस्तु को लेकर सुबह करीब सात बज कर पांच मिनट पर नियंत्रण कक्ष को फोन आया।
 
उन्होंने बताया कि बम निरोधक और खोजी कुत्तों की टीमों ने पाया कि संदिग्ध वस्तु मारूति कंपनी के कुछ पुर्जों के अलावा और कुछ नहीं है। इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। जिस माल को सुबह नौ बजे सुरक्षित घोषित किया गया वह दिल्ली-गोवा विस्तारा उड़ान में रखा जाना था।
 
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) के कार्गो टर्मिनल की सुरक्षा निजी एजेंसियों के हाथ में है लेकिन खतरा या आपात स्थिति में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस हवाई अड्डे की सुरक्षा की बागडोर संभालती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एमवाय अस्पताल में आग से हड़कंप