• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, Narendra Modi, Indian currency ban
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (19:03 IST)

मोदी तो बेचारो ठीक काम कर रियो है, लेकिन...

मोदी तो बेचारो ठीक काम कर रियो है, लेकिन... - Black money, Narendra Modi, Indian currency ban
जयपुर। 'मोदी तो बेचारो ठीक काम कर रियो है लेकिन अफसर और कर्मचारी ढंग सूं काम नहीं कर रिया है इण वास्ते जनता तकलीफ में है।'
     
यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में भाग लेने दूदू के समीप एक गांव से आए एक ग्रामीण बाबूलाल ने इस बातचीत में की।
     
ग्रामीण परिवेश में बगरू प्रिंट का साफा पहने पार्टी कार्यालय के बाहर बैठे बाबूलाल से जब यह पूछा कि यहां कैसे आए हो तो उसने कहा कि 'रैली में आने के लिए पइसा नहीं थे यह तो पार्टी के लोग ही लेकर आए हैं और बाद में वापस छोड़ देंगे।'
     
यह पूछे जाने पर कि यह रैली किसलिए है तो उसने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पार्टी ने की है, पर कालाधन और भ्रष्टाचार के विरोध में मोदी का निर्णय सही है। उसने राजस्थान सरकार की मुखिया को दारोगन कहते हुए कहा कि यह सही काम नहीं कर रही है, इनमें बेचारा मोदी क्या करें। मोदी को ऐसे अफसरों को हटाना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिमी आतंकियों की कब्रों पर लिखा था शहादत, पुलिस ने मिटवाए