मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MLA prahlad gunjal Suspended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (17:22 IST)

धमकी के बाद विधायक गुंजल निलंबित

धमकी के बाद विधायक गुंजल निलंबित - BJP MLA prahlad gunjal Suspended
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कथित रूप से  फोन पर धमकाने वाले कोटा उत्तर से पार्टी विधायक प्रहलाद गुंजल को तुरंत प्रभाव से पार्टी से  निलंबित कर दिया है।
 
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश भट्ट के अनुसार पार्टी के संसदीय बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारी को फोन पर कथित रूप से धमकाने वाले प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस संबंध भाजपा के कार्यालय सचिव ई. अरुण कुमार ने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी को एक पत्र भेजा है, जिसमें गुंजल को निलंबित करने की बात कही गई है। 
 
पार्टी आलाकमान ने गुंजल के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। पार्टी की ओर से विधायक प्रहलाद गुंजल को  दिए नोटिस और विधायक की ओर से भेजा गया जवाब रिपोर्ट के साथ शुक्रवार को मध्याह्न  आलाकमान को भेजा गया। उन्होंने बताया कि विधायक के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर कार्यवाही करने का अधिकार  संसदीय बोर्ड को होता है।
 
गौरतलब है कि कोटा उत्तर से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल ने दवाओं के कथित गबन में फंसे  अपने परिचित मेल नर्स को मन मुताबिक स्थान पर पदस्थापित नहीं करने पर कोटा के मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन यादव को फोन पर कथित रूप से गंदी गालिया देते हुए धमकाया था। विधायक गुंजल और डॉ. यादव की फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया में छाई हुई है। (भाषा)