शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bipin Rawat Chief of Army Staff
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 जून 2017 (00:28 IST)

कश्मीर स्वर्ग है, शांति सुनिश्चित करने की जरूरत : सेना प्रमुख

कश्मीर स्वर्ग है, शांति सुनिश्चित करने की जरूरत : सेना प्रमुख - Bipin Rawat Chief of Army Staff
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर स्वर्ग है और घाटी को 1980 के दशक के अंतिम समय में आतंकवाद से ग्रस्त होने के पहले की स्थिति में लाने की जरूरत है। रावत ने कहा कि दुनिया घाटी में घूमने आती थी, लेकिन लोग अब वहां अशांति होने के कारण नहीं आ पा रहे हैं।
 
घाटी में पिछले कुछ दिनों से पथराव की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। जम्मू-कश्मीर में चार बार सेवा देने वाले रावत ने कहा कि कश्मीर स्वर्ग है। हमें इसे फिर से उस स्तर पर ले जाना है जहां यह पहले था। दुनिया घाटी में घूमने आती थी, लेकिन तनाव होने के कारण लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं। 
 
जम्मू-कश्मीर में अपनी पदस्थापना को याद करते हुए रावत ने कहा कि राज्य में उनका पहला कार्यकाल 1981-82 के दौरान था जब स्थिति अच्छी थी। उन्होंने कहा कि दूसरी पदस्थापना के दौरान 1991 से 1993 के बीच स्थिति खराब होने लगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
5 घंटे के भीतर 7 आतंकी हमलों से दहला कश्मीर