सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhiwandi building collapse live updates: 10 killed, 11 injured
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (11:52 IST)

भिवंडी में इमारत गिरने से 10 व्यक्तियों की मौत, 11 लोगों को मलबे से निकाला गया

भिवंडी में इमारत गिरने से 10 व्यक्तियों की मौत, 11 लोगों को मलबे से निकाला गया - Bhiwandi building collapse live updates: 10 killed, 11 injured
ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के 3 मंजिला एक इमारत के गिर जाने से 7 बच्चों और 3 अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 4 वर्षीय बच्चे सहित 11 लोगों को मलबे से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी झिलानी इमारत आज तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर गिरने के बाद करीब 10 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी है।
एक निकाय अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों में एक 2 वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के कर्मी मलबे से उबेद कुरैशी नाम के एक बच्चे को निकालते और उसे पानी पिलाते देखे गए। भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक पावरलूम नगर है। एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग इस इमारत में रहते थे।
 
एक निकाय अधिकारी ने बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय गिरी, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे।
 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि टीमें मलबे में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए एक श्वान दस्ते का इस्तेमाल कर रही हैं।
 
ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि यह इमारत भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत के गिरने के तत्काल बाद निवासी मौके पर पहुंचे और लोगों को मलबे से निकालने में मदद की। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर जिले में Corona के 419 नए मामले, 15550 रोगी स्वस्थ