नेतन्याहू ने ताजमहल का किया दीदार
आगरा। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ 17वीं सदी के मुगल स्मारक ताज महल का आज दीदार किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरिया हवाईअड्डे पर नेतन्याहू की अगवानी की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने टि्वटर पर बताया कि नेतन्याहू के हवाईअड्डे पर पहुंचने पर ब्रज लोक कलाकारों ने उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया।
नेतन्याहू ने गोल्फ कार्ट में ताज महल के लिए रवाना होने से पहले होटल अमर विलास में कुछ समय बिताया। इसराइली प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ताज महल आम पर्यटकों के लिए दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। खेरिया हवाईअड्डे से ताज महल तक के मार्ग को सील कर दिया गया और सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली रवाना होने से पहले गणमान्य व्यक्ति होटल अमर विलास में दोपहर का भोजन करेंगे। नेतन्याहू छह दिन की यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे थे।
इसराइली प्रधानमंत्री का आज बाद में दिल्ली में भू-राजनैतिक सम्मेलन, रायसीना डायलॉग के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। (भाषा)