सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Benjamin Netanyahu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (00:52 IST)

मोदी के भोज में 'बीबी' के लिए बजाया गया 'ईचक दाना बीचक दाना'

Narendra Modi
नई दिल्ली। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि वह और उनकी पत्नी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जब वे मुंबई की यात्रा करेंगे तो बॉलीवुड को ज्यादा नजदीक से देखेंगे। देश की यात्रा पर आये नेतन्याहू 18 जनवरी को मुंबई जाएंगे और ‘शलोम बालीवुड’ नाम के विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे।
 
 
इसराइल  के प्रधानमंत्री नेतन्याहू जिनका लोकप्रिय नाम ‘बीबी’ भी है, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरी पत्नी और मैं बहुत खुश हैं कि हम बॉलीवुड जा रहे हैं। हम इसे करीब से देखना चाहेंगे।

विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले ने इस मौके पर एक किस्सा भी सुनाया, जो यहूदी देश में बॉलीवुड की लोकप्रियता को बयां करता है।
उन्होंने बताया कि जब मोदी आज इसराइल के प्रतिनिधिमंडल को भोज दे रहे थे, तब बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत 'ईचक दाना, बीचक दाना' की जीवंत प्रस्तुति की जा रही थी।

यह गाना 1955 में आई फिल्म 'श्री 420’ का है, जो राजकपूर और नर्गिस के ऊपर फिल्माया गया था। इसे लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया है। दोनों देशों ने यहां फिल्म के सह निर्माण संबंधी समझौते भी किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद के पार्क में बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया