जीप शोरूम में ग्राहक की पिटाई, ग्राहक हाथ जोड़ रहा था, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। दिल्ली के जीप शो रूम में कर्मचारियों की पिटाई कर दी। कंपनी ने भी इसकी पुष्टि की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप कंपास के एक ग्राहक के साथ शोरूम पर कर्मचारियों ने मारपीट की। फिएट क्रिशिल ऑटोमोबाइल (एफसीए) दिल्ली स्थित जीप शोम रूम में इस तरह की जानकारी सामने आई है। कंपनी ने इसे बहुत ही गंभीरता से लिया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
वीडियो के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों ने पहले ग्राहक को कुर्सी पर बैठाया फिर उसके साथ मारपीट की, जबकि ग्राहक हाथ जोड़ रहा था। शोरूम की ओर से कहा गया है कि ग्राहक महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। कंपनी के मुताबिक सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।