• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bangladesh cancles sheikh hasina passport, big relief of india
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (09:15 IST)

शेख हसीना का पासपोर्ट बांग्लादेश सरकार ने किया रद्द, भारत से मिली राहत

Sheikh Hasina
Bangladesh sheikh hasina news : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई लोगों को जबरन गायब किए जाने और पिछले साल जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण की गई है। इस बीच भारत ने शेख हसीना को बड़ी राहत देते हुए उनका वीजा बढ़ा दिया।
 
शेख हसीना (77), 5 अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद बांग्लोदश से भागकर नई दिल्ली चली गई थीं। इसके बाद उनकी अवामी लीग की 16 साल लंबी सरकार गिर गई थी।
 
बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों तथा सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध एवं नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
 
मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आज़ाद मजूमदार ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किए गए 22 लोगों के मामले में शामिल लोगों के पासपोर्ट रद्द किए हैं जबकि जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद्द किए गए।
 
इधर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। हालांकि भारत ने हसीना का वीजा बढ़ाकर यूनुस सरकार को संकेत दिया है कि फिलहाल पूर्व बांग्लादेशी पीएम का प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta