शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ban on mobiles in Delhi schools
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (07:42 IST)

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक

mobile
Delhi News : शिक्षा निदेशालय (DOE) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि दिल्ली के सरकारी व निजी स्कूलों की कक्षाओं में छात्रों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्त पाबंदी है। यह सर्कुलर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
 
शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को कक्षाओं, खेल के मैदानों, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों जैसे स्थानों पर मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचने के लिए भी कहा गया है।
 
डीओई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन न लाएं।
 
सर्कुलर में कहा गया है कि यदि छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लाते हैं, तो स्कूल प्राधिकरण को उन्हें लॉकर में रखने की व्यवस्था करनी चाहिए और छुट्टी होने के बाद छात्रों को मोबाइल फोन वापस लौटा देना चाहिए।
 
स्कूल अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जहां छात्र व अभिभावक आपात स्थिति में कॉल कर सकें।