शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ban on chand sitra green flag
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (19:36 IST)

चांद-सितारे वाले हरे झंडे पर लगे रोक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

चांद-सितारे वाले हरे झंडे पर लगे रोक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका - ban on chand sitra green flag
नई दिल्ली। मुस्लिम धर्म के नाम पर चांद-सितारे वाले हरे झंडे लहराने पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने शीर्ष अदालत में मंगलवार को एक याचिका दायर करके यह मांग की कि ऐसे संस्थानों, व्यक्तियों और धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ करवाई की जाए जो पाकिस्तान मुस्लिम लीग वाले झंडे (हरे, चांद सितारे वाले) लहरा रहे हैं, क्योंकि ये इस्लामिक झंडे नही हैं।

याचिका में केंद्र सरकार को ऐसी जगहों की पहचान के आदेश देने की मांग की गई है, जहां ऐसे झंडे लहराए जाते हैं। रिज़वी का दावा है कि हरे कपड़े पर चांद-सितारों के निशान वाले मुस्लिम लीग के इस झंडे का इस्लामी मान्यताओं से कोई लेना-देना नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी वीसा जारी करने में देरी, इसलिए...