• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. azam khan says rss members gays
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2015 (11:32 IST)

आरएसएस है समलैंगिक संस्था: आजम खान

Azam Khan
नई दिल्ली। किसी भी प्रकार कि जीवन में कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के लिए विवादित बयान देकर मुस्लिम वोट बटोरने वाले नेता और मंत्री आजम खान ने राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय सवंयसेवक संघ को समलैंगिकों का संगठन करार दिया है। उनका ताजा बयान वित्त मंत्री अरुण जेटली के समलैंगिकों से जुड़े एक बयान की प्रतिक्रिया में आया है।
समलैंगिकों के अधिकारों से जुड़े एक बयान में जेटली ने शनिवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को समलैंगिक रिश्तों से जुड़े अपने फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए। इस पर आजम ने कहा है कि आरएसएस (राष्ट्रीय सवंयसेवक संघ) पर तो इलजाम ही यही है। ये लोग इसीलिए शादी-ब्याह नहीं करते।
 
आजम के कहने का मतलब ये है कि आरएसएस के लोग आपस में समलैंगिक संबंध रखते हैं और यही वजह है कि वे आजीवन किसी से शादी नहीं करते हैं।